Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Another cheap phone from Motorola has come to leave everyone behind, everything will be done in less than 10 thousand
मोटोरोला ने अपने नए फोन Moto G45 5G को लॉन्च कर दिया है. इस फोन की सबसे खास बात इसका 50 मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा, 5000mAh बैटरी, 20W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट और 120Hz का डिस्प्ले है. फोन की शरुआती कीमत मात्र 10,999 रुपये रखी गई है. फोन की पहली सेल 28 अगस्त को रखी जाएगी, और इसकी शुरुआत दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर होगी. आइए जानते हैं कैसे हैं इसके सभी फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस. मोटो G45 5G में 6.5 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है, जो कि 720×1600 पिक्सल रेजोलूशन के साथ आता है. ये पंच होल डिस्प्ले के साथ आता है और इसे 120Hz का अडैप्टिव रिफ्रेश रेट और 240Hz का टच सैंपलिंग रेट दिया जाता है.
फोन की स्क्रीन को प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 मिलता है, और ये 269ppi पिक्सल डेंसिटी के साथ आता है. ये फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 6s जेन 3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है, और इसमें 8जीबी की रैम और 128जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी गई है. इसकी रैम को वर्चुअली 16जीबी तक बढ़ाया जा सकता है.
कैमरे के तौर पर मोटो G45 5G में डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमें f/1.8 अपर्चर वाला 50-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर और सिंगल एलईडी फ्लैश के साथ f/2.4 अपर्चर वाला 2-मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया जाता है. फोन के फ्रंट में सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा मिलता है.
पावर के लिए फोन में 18W चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी दी जाती है. कनेक्टिविटी के लिए Moto G45 5G में ब्लूटूथ 5.1, Wifi 802.11 a/b/g/n/ac, जीपीएस, ए-जीपीएस, एलटीईपीपी, ग्लोनास, गैलीलियो, क्यूजेडएसएस, 3.5 मिमी ऑडियो जैक और एक यूएसबी टाइप-सी मिलता है.
कितनी है फोन की कीमत?
Motorola के नए फोन मोटो G45 5G की कीमत 10,999 रुपये से शुरू होती है, जो कि इसके बेस वेरिएंट 4GB रैम + 128GB स्टोरेज वेरिएंट के लिए है. वहीं इसके 8GB रैम + 128GB स्टोरेज वाले टॉप-एंड मॉडल की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे ब्रिलियंट ब्लू, ब्रिलियंट ग्रीन और विवा मैजेंटा कलर ऑप्शन में घर ला सकते हैं.