Trending Now

Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न

Rama Posted on: 2025-09-23 11:04:00 Viewer: 36 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न Singrauli News: Cleanliness drive completed in Ward 40 under 'Cleanliness is Service Fortnight'

Singrauli News: सिंगरौली। नगर पालिक निगम सिंगरौली द्वारा संचालित ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ कार्यक्रम के अंतर्गत वार्ड क्रमांक 40 में विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। बिरसा मुंडा चौपाटी और अम्बेडकर चौक पर आयोजित इस कार्यक्रम में बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर एवं बिरसा मुंडा की प्रतिमाओं की धुलाई कराई गई तथा चौक-चौराहों सहित पूरे क्षेत्र में साफ-सफाई की गई।

यह अभियान नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के मार्गदर्शन में एवं स्वच्छता नोडल अधिकारी श्रीमती रूपाली द्विवेदी के निर्देशन अनुसार सम्पन्न किया गया। कार्यक्रम में वार्ड 40 की पार्षद सीमा जायसवाल, वार्ड 39 की पार्षद प्रतिनिधि अमित यादव मौजूद रहे। इस दौरान स्वच्छता निरीक्षक विशाल सोनी, नगर निगम की स्वच्छता टीम और अनेक सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।

अभियान के दौरान उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई, जिसमें नगर को स्वच्छ और स्वस्थ बनाए रखने का संकल्प लिया गया। जनप्रतिनिधियों ने नागरिकों से अपील की कि वे ‘स्वच्छता ही सेवा’ को जीवन का हिस्सा बनाएं और नगर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाए रखने में सहयोग करें।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall