Trending Now

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क

Rama Posted on: 2025-09-23 11:04:00 Viewer: 31 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क Singrauli News: Karmayogi Large Scale Public Service Program launched at Regional Learning Institute of NTPC Vindhyachal

लार्ज स्केल जनसेवा कार्यक्रम का शुभारंभ

Singrauli News: आरएलआई विंध्याचल द्वारा एनटीपीसी मास्टर ट्रेनर्स हेतु 3 दिवसीय राष्ट्रीय कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा कार्यक्रम का सफलतापूर्वक शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम दो बैचों में 22 से 24 सितम्बर तथा 25 से 27 सितम्बर 2025 तक आयोजित किया जा रहा है। यह पहल कर्मयोगी फ्रेमवर्क के अंतर्गत कर्मचारियों को सेवा भाव अपनाने और नागरिक-केंद्रित सेवा प्रदायगी के लिए प्रेरित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है।

पहले बैच में एनटीपीसी की विभिन्न परियोजनाओं—विंध्याचल, सिंगरौली, रिहंद, दर्लीपल्ली और बोंगाईगाँव से 32 प्रतिभागियों ने भाग लिया। इस कार्यक्रम का नेतृत्व डॉ. वर्तिका कुलश्रेष्ठ (सीनियर स्पेशलिस्ट, विंध्याचल) एवं एम. भास्कर राव (अपर महाप्रबंधक, सतर्कता, दर्लीपल्ली) कर रहे हैं, जो मास्टर ट्रेनर्स को कार्यस्थल पर सीख को प्रसारित करने हेतु आवश्यक साधन उपलब्ध कराएँगे।

कार्यक्रम का उद्घाटन संजीब कुमार साहा, परियोजना प्रमुख(विंध्याचल) द्वारा किया गया। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि यह पहल परंपरागत प्रशिक्षण से कहीं आगे बढ़कर कर्मयोग के दर्शन, लोककल्याण के लिए निःस्वार्थ कर्म को आत्मसात करने का अवसर प्रदान करती है। उन्होंने कहा, “मास्टर ट्रेनर्स कर्मचारी से कर्मयोगी की यात्रा को पोषित करने में अहम भूमिका निभाएँगे।”

ए. जे. राजकुमार, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण), विंध्याचल ने क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान एवं मानव संसाधन टीम के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि कर्मयोगी कोचेज़ का चयन उनके स्वाभाविक सेवाभाव के कारण किया गया है और वे एनटीपीसी में परिवर्तनकारी सीख के वाहक बनेंगे। इससे पूर्व डॉ. देबास्मिता त्रिपाठी, अपर महाप्रबंधक(आरएलआई विंध्याचल) ने अतिथियों, प्रशिक्षकों और प्रतिभागियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम का उद्देश्य कार्य संस्कृति में सहानुभूति, दक्षता और ईमानदारी को बढ़ावा देना है। साथ ही उन्होंने मास्टर ट्रेनर्स की भूमिका पर बल दिया जो अपने साथियों तक यह ज्ञान पहुँचाकर सतत क्षमता निर्माण सुनिश्चित करेंगे। सत्र का संचालन रवीकांत रमिन्नी, वरिष्ठ प्रबन्धक आरएलआई ने किया। अंत में आभार प्रदर्शन राकेश अरोड़ा, मानव संसाधन प्रमुख (विंध्याचल) ने किया। उन्होंने कार्यक्रम को सफल बनाने में नेतृत्व टीम के सहयोग एवं आरएलआई टीम की प्रतिबद्धता की सराहना की। यह ऐतिहासिक पहल एनटीपीसी की उस प्रतिबद्धता को दोहराती है, जिसके तहत वह सेवा, उत्कृष्टता और राष्ट्र निर्माण के मूल्यों से प्रेरित कार्यबल के निर्माण हेतु सतत प्रयासरत है।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall