Trending Now

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के

Rama Posted on: 2025-09-23 11:04:00 Viewer: 25 Comments: 0 Country: India City: Singrauli

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के Singrauli News: Official Language Fortnight in NTPC Vindhyachal for the year 2025

अंतर्गत कर्मचारियों हेतु कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन

Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के अंतर्गत राजभाषा अनुभाग द्वारा कर्मचारियों के लिए हिंदी पर आधारित कविता पाठ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे भारी संख्या मे कर्मचारियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता में प्रतिभागियों ने स्वयं की रचित तथा सुप्रसिद्ध कवियों की रचनाओं का ओजस्वी एवं प्रभावशाली पाठ किया। इस प्रतियोगिता हेतु राहुल द्विवेद, शिक्षिक,डीपीएस स्कूल विंध्यनगर एवं श्रीमती श्रीमती पुष्पम सिंह, शिक्षिका ,डी-पॉल स्कूल विंध्यनगर निर्णायक के रूप में उपस्थित रही।

इस आयोजन ने न केवल प्रतिभागियों को अपनी प्रतिभा प्रस्तुत करने का मंच प्रदान किया बल्कि हिंदी भाषा के प्रति अनुराग और गौरव को भी सशक्त किया। कार्यक्रम की सफलता में सभी प्रतिभागियों और दर्शकों का योगदान सराहनीय रहा।तत्पश्चात निर्णायकों नें सभी प्रतिभागीयों द्वारा सुनाये गए कविता को सुनकर दिये गए तर्कों का मूल्यांकन विषय-वस्तु, तर्कशक्ति एवं प्रस्तुति के आधार पर विजयी प्रतिभागियों की घोषणा की।

इस अवसर पर सहायक राजभाषा अधिकारी कल्याण सिंह एवं उनकी टीम के साथ-साथ भारी संख्या मे कर्मचारीगण एवं उनके परिवारजन उपस्थित रहे। इस प्रतियोगिता के आयोजन ने कर्मचारियों में साहित्यिक अभिरुचि एवं राजभाषा हिंदी के प्रति उत्साह को और अधिक प्रबल किया।

Also Read

Leave Your Comment!









Recent Comments!

No comments found...!


Singrauli Mirror AppSingrauli Mirror AppInstall