Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Car Sales: Double blast of GST cut and Navratri, record breaking sales of vehicles on the very first day!
Car Sales: जीएसटी की राहत और नवरात्रि का शुभ मुहूर्त, दोनों ने मिलकर ऑटोमोबाइल सेक्टर में जान फूंक दी है। त्योहारों का सीन शुरू होते ही, खासकर श्राद्ध के बाद, लोग जमकर खरीदारी करते हैं। इस बार, नवरात्रि के पहले दिन यानी सोमवार को ही, सरकार ने छोटी कारों और एसयूवी पर लगने वाले जीएसटी को 28% से घटाकर 18% कर दिया। इस दोहरे फायदे ने खरीदारों को शोरूम तक खींच लाया।
कारों की हुई ताबड़तोड़ बिक्री
भारत की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी ने तो कमाल ही कर दिया। कंपनी को अकेले सोमवार को 80,000 से ज्यादा पूछताछ मिली और लगभग 30,000 गाड़ियां डिलीवर की गईं। वहीं, हुंडई ने भी 11,000 यूनिट्स बेचकर अपनी झोली भर ली।
डिस्काउंट का डबल धमाका
कार कंपनियां जीएसटी में कटौती का पूरा फायदा ग्राहकों को दे रही हैं। मारुति और हुंडई जैसी कई कंपनियों ने तो GST कटौती के ऊपर से भी अतिरिक्त छूट देकर ग्राहकों को और भी आकर्षित किया। मारुति ने तो अपनी गाड़ियों पर 1.29 लाख रुपये तक की भारी छूट दी है।
जैसे, Maruti S-Presso अब मारुति की सबसे सस्ती कार बन गई है। इसकी कीमत में 1.29 लाख रुपये की भारी कटौती की गई है और अब 3.50 लाख की शुरूआती कीमत पर बिक रही है। इसी तरह, Mahindra Bolero और Bolero Neo 2.56 लाख रुपये तक सस्ती हो गई हैं, जबकि Tata Punch और Kia Syros पर भी 1.6 लाख रुपये तक की छूट मिल रही है।
ग्रामीण इलाकों में बूम
त्योहारों का यह समय ऑटोमोबाइल कंपनियों के लिए बेहद खास है, क्योंकि उनकी सालाना बिक्री का एक बड़ा हिस्सा इसी दौरान आता है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी इस समय गाड़ियों की बिक्री में तेजी देखने को मिलती है, क्योंकि किसानों के पास फसल कटाई के बाद खर्च करने के लिए अधिक पैसा होता है।
मंदी से मिल सकती है राहत की सांस
पिछले कुछ महीनों से भारतीय यात्री वाहन उद्योग कमजोर बिक्री से जूझ रहा था। इस वित्त वर्ष में बिक्री लगभग सपाट रही, और पहले साल भर की ग्रोथ 1-4% रहने का अनुमान था। लेकिन, GST कटौती के बाद अब यह ग्रोथ रेट 5-7% तक पहुंचने की उम्मीद है। एसएंडपी ग्लोबल मोबिलिटी ने भी 2026 के लिए भारत में यात्री वाहन उद्योग की ग्रोथ का अनुमान 4.1% से बढ़ाकर 8.5% कर दिया है। यह सब दिखाता है कि ऑटोमोबाइल सेक्टर मंदी के दौर से जल्द ही उबर सकता है।