Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Sidhi News: District level training program organized for capacity building of voluntary organizations
योजनाओं के क्रियान्वयन में जनअभियान परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण - सांसद डॉ राजेश मिश्रा
Sidhi News: मध्यप्रदेश शासन की मंशा के अनुसार मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यशाला का आयोजन सांसद डॉ राजेश मिश्रा के मुख्य आतिथ्य तथा जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती मंजू सिंह की अध्यक्षता में जिला पंचायत सभागार में किया गया। शासन की योजनाओं के क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका के लिए सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने जनअभियान परिषद की सराहना की।
सांसद डॉ राजेश मिश्रा ने कहा कि जन अभियान परिषद शासन के एक अभिन्न कड़ी के रूप में योजनाओं का प्रचार प्रसार, नवाचार कर धरातल पर पहुंचाने का कार्य करती है। प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी का लक्ष्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने में जन अभियान परिषद की भूमिका महत्वपूर्ण है। प्रधानमंत्री जन मन योजना के साथ वर्तमान समय में केंद्र सरकार की एक अति महत्वपूर्ण योजना धरती आवा कार्यक्रम जिसके माध्यम से रोड, पानी, बिजली, आवास जैसे मूलभूत सुविधाओं उपलब्ध हो सकती है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास प्लस के तहत प्रत्येक पात्र व्यक्ति का नाम जोड़ना, बिजली विभाग का आरडीएस, नल जल योजना के साथ विभिन्न योजनाओं का सोशल फॉर वोकल के माध्यम से सर्वाधिक प्रचार प्रसार करना, अटल टिकरी लैब के माध्यम से हायर सेकंड्री लेवल पर व्यावसायिक शिक्षा पर ज्यादा फोकस कर रही है। उक्त के प्रचार-प्रसार में जनअभियान परिषद को ध्यान केंद्रित करना चाहिए। साथ ही नशा मुक्ति, धर्मांतरण जैसे विषयों पर जन अभियान धरातल पर सर्वाधिक लोगों को जन जागरूक करने का कार्य करे।
जन अभियान परिषद का परिचय करते हुए जिला समन्वयक शिवदत्त उर्मलिया ने बताया कि मध्यप्रदेश के 313 विकासखंड में संचालित है, 23000 प्रस्फुटन समितियां, 40000 से अधिक स्नातक एवं परास्नातक समाज कार्य हेतु विद्यार्थी अध्ययन अध्यापन कर कर रहे है। जन अभियान परिषद की छ महत्वपूर्ण योजनाएं प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के सबका साथ सबका विकास की थीम को लेकर कार्य कर रही है।
सोशल ऑडिट विषय पर लेखाधिकारी अशोक शुक्ला जिला पंचायत ने कहा कि नरेगा के साथ-साथ सामाजिक अंकेक्षण विभिन्न गतिविधि में पारदर्शिता लाने हेतु आवश्यक है। नरेगा के माध्यम से सामुदायिक एवं हितग्राही मूलक के साथ समय-समय पर अंकेक्षण आवश्यक है। सुनील जायसवाल चार्टर्ड अकाउंट ने सीएसआर विषय पर अपनी बात रखी। विभिन्न नियम अधिनियम एवं आवश्यक दस्तावेज उसकी उपयोगिता पर विस्तार से जानकारी विकासखंड समन्वयक रजनीश मिश्रा द्वारा अवगत करवाया गया। सभी प्रशिक्षणार्थियों को प्रमाण पत्र अरविंद गौतम द्वारा वितरित करवाया गया। अंत में आभार विकासखंड समन्वयक अनिल पाठक द्वारा किया गया।