Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Battle of two ideologies in Lok Sabha elections: Kamleshwar
Singrauli News : लोकसभा के चुनाव में दो विचारधाराओं की लड़ाई है। एक तरफ कांग्रेस है जिसने हमेशा भारत को जोड़ा और दूसरी तरफ वो हैं जिन्होंने हमेशा लोगों को बांटने की कोशिश की है। उक्त विचार सीधी लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी कमलेश्वर पटेल ने चितरंगी विधानसभा के विभिन्न ग्रामों में जनसंपर्क के दौरान कही। उन्होंने आगे कहा कि इतिहास गवाह है किसने देश का विभाजन चाहने वाली ताकतों से हाथ मिला कर उन्हें मज़बूत किया और कौन देश की एकता और स्वतंत्रता के लिए लड़ा। कौन 'भारत छोड़ो आंदोलन' के समय अंग्रेजों के साथ खड़ा था? जब भारत की जेलें कांग्रेसी नेताओं से भर गई थीं, तब कौन देश को बांटने वाली ताकतों के साथ राज्यों में सरकार चला रहा था?
श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस ने देश को जोड़ा है, भाजपा देश को तोड़ रही है। यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण है, जो भारत की दिशा और दिशा तय करेगा। भाजपा की केंद्र सरकार कुछ उद्योगपतियों को देश की संपत्ति देकर उन्हें अमीर बना रही है, वहीं मध्यवर्गीय व गरीब और गरीब बनता जा रहा है। राष्ट्र की संपत्ति देश की धरोहर है, जिसे देने का अपराध भाजपा की सरकार कर रही है। उन्होंने कहा कि ऊर्जा राजधानी सिंगरौली से यात्रियों की सुविधा के लिए पैसेंजर ट्रेन को 15 दिन तक बंद कर दिया जाता है, वहीं देश के उद्योगपति अडानी और अंबानी के कोयले की माल गाड़ियों जिनकी संख्या में पिछले दो साल में वृद्धि कर दी गई है और इस क्षेत्र का कोयला उन्हें दिया जा रहा है। यहां के निवासी बीमार परिजनों एवं बेटे-बेटियों को पढाने के लिए रेल मार्ग से नहीं जा पा रहे है। उन्हें खराब सड़क मार्ग से भोपाल, जबलपुर, इंदौर जाना पड़ रहा है। यह केंद्र की भाजपा सरकार की दोहरी नीति है जिसमें वह अमीर को अमीर बना रही है और गरीब को और गरीब कर रही है।
श्री पटेल ने आगे कहा कि हालत बहुत खराब हो चुकी है। युवा, किसान, महिला व मजदूर सबके हालत खराब है। बदलाव के लिए कांग्रेस नेतृत्व में इंडिया गठबंधन की सरकार केन्द्र में बनने जा रही है। श्री पटेल ने कहा कि कांग्रेस नेता राहुल गांधी देश का भ्रमण कर नागरिकों के साथ हो रहे अत्याचार, शोषण एवं अनीति के विरुद्ध शंखनाद कर जनजागरण का कार्य कर रहे हैं। इंडिया गठबंधन की सरकार बनने पर कांग्रेस पार्टी पंच न्याय को लागू कर युवा न्याय, भागीदारी न्याय, नारी न्याय, किसान न्याय व श्रमिक न्याय के लिए कार्य करेगी। इस अवसर पर पूर्व विधायक श्रीमती सरस्वती सिंह, सदस्य जिला पंचायत अशोक पैगाम सहित अन्य वरिष्ठ नेता व बड़ी संख्या में पार्टी पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे।