Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Police accused of beating up a person by making false allegation of theft
आरोपी पुलिसकर्मियों पर एफआईआर दर्ज करने महिला ने एसपी आफिस में दी शिकायत
Singrauli News : सिंगरौली। माड़ा थाना क्षेत्र के करामी गांव की निवासी महिला मीना पति विद्यापति शाह ने माड़ा थाना पुलिस पर चोरी का झूठा आरोप लगाकर उसके पति विद्यापति शाह के साथ बेदम पिटाई करने का आरोप लगाया है। महिला ने एसपी आफिस में पहुंचकर इस मामले की शिकायत की है तथा आरोपी पुलिसकर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करने की मांग की है।
महिला ने आवेदन में कहा है कि 13 अगस्त को डायल-100 के ड्राइवर व दो पुलिस कर्मी हमारे घर में घुस आये। चोरी करने व सामान छुपाने का झूठा आरोप लगाते हुए एक घंटे तक तलाशी लेते रहे। कुछ हाथ नहीं लगा। फिर मेरे पति विद्यापति से बोलकर गये कि कल सुबह 10 बजे माड़ा थाने आ जाना। मेरे पति विद्यापति व श्रवण, देवनारायण, सुरेश माड़ा गये थे। वहां पर पहले से शिवम स्टोन क्रेशर का सुपरवाइजर ओम प्रकाश शुक्ला मौजूद था।
वह बोला कि यही लोग केशर में चोरी किये हैं। इसके बाद पुलिस ने चारों लोगों को कमरे में बंद कर पुलिस कर्मी अनिल व आरपी प्रजापति ने लाठी और पाइप से बेरहमी से पीटना शुरू कर दिया था। मुंह में पाइप घुसेड़ने की भी कोशिश करते रहे। कभी कान पकड़कर उठाते तो कभी बाल खींचते। काफी प्रताड़ना के बाद 20 हजार रूपये की मांग की गई। शाम 5 बजे इस शर्त पर छोड़ा गया कि पैसा लेकर आना। घर जाने पर खून की उल्टी शुरू हो गई। जिसके बाद घर वाले आनन-फानन में जिला चिकित्सालय लेकर भागे, जहां उपचार चल रहा है। इसलिए चोरी का झूठा आरोप लगाकर मारपीट करने वाले पुलिस कर्मियों व स्टोन क्रेशर सुपरवाइजर के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की जाये।
इनका कहना है
शिवम स्टोन क्रेशर के सुपरवाईंजर द्वारा थाने में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी थी कि विद्यापति, श्रवण, देवनारायण, सुरेश आदि ने क्रेशर में चोरी की है। शिकायत पर पुलिस द्वारा आरोपियों से पूछताछ की गयी है। चोरी का सामान अब तक बरामद नहीं हुआ है।
नृपेन्द्र सिंह
थाना प्रभारी-माड़ा