Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Singrauli News: A vehicle running rampant on Pachaur-Telai road crushed a middle-aged man walking on foot.
Singrauli News: जिले में चलने वाले लोडिंग वाहनों की रफ्तार पर लगाम नहीं लग पा रही है। शनिवार की रात को कोतवाली थाना क्षेत्र के पचौर-तेलाई मार्ग में आरटीओ कार्यालय के सामने तेज गति से भागते एक राखड लोड वाहन ने पैदल जा रहे राहगीर श्यामलाल साकेत पिता सुरेश्वर साकेत 50 साल निवासी तेलाई को टक्कर मारकर मौत के घाट उतार दिया। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर परिजन और आसपास के लोग बड़ी संख्या में एकत्र हो गये। हादसे से गुस्साये लोगों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया, जिससे वाहनों की आवाजाही बंद रही। टक्कर मारने के बाद वाहन चालक वाहन सहित मौके से फरार हो गया है। सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा बुझाकर शांत कराने का प्रयास किया लेकिन गुस्साये लोग पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे।
नहीं लग पा रहा वाहनों की रफ्तार पर लगाम
सड़क हादसे में अधेड़ की मौत से तेलाई और पचौर के लोग भी मौके पर बड़ी संख्या में एकत्र हो गये थे, लोगों का कहना है कि रात के समय पचौर तेलाई मार्ग पर राखड़ लोड वाहन इतनी तेज गति से चलते हैं कि आए दिन सड़क हादसे हो जाते हैं। तेज रफ्तार से चलने वाले वाहनों की रफ्तार पर रोक लगाए जाने की मांग स्थानीयजनों द्वारा की गई है। लोगों का कहना है कि जिन वाहनों को कनवेयर रोड से जाना चाहिये, उनमें से कई वाहन चोरी-छिपे तेलाई पचौर मार्ग से आते हैं। ऐसे लोडिंग वाहनों पर पूरी तरह से रोक लगाए जाने की मांग की है।
घंटों चला हंगामा
मृतक के परिजन मुआवजा दिलाए जाने की मांग को लेकर जमकर हंगामा किया। परिजनों की मांग थी कि मृतक के परिजनों को राहत राशि दी जाये और किसी एक परिजन को नौकरी दी जाये। करीब चार घंटे तक चले हंगामे के बाद परिजनों को 25 हजार रुपये की सहायता राशि दी गई, उसके बाद मामला शांत हुआ। हंगामे और चकाजाम के चलते तीन से चार पुलिस थानों का बल मौके पर तैनात था। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस वाहन व चालक की तलाश में लग गई है।
बोलेरो व बाइक में टक्कर
शनिवार की देर शाम सासन पुलिस चौकी के टूसाखांड़ में भी बोलेरो और बाइक के बीच टक्कर हो गई। जिसमें बाइक सवार युवक घायल हो गया है। बताया जा रहा है कि बाइक व बोलेरो चालक आमने-सामने से भिड़ गये, जिससे बाइक सवार युवक को मामूली चोट पहुंची है, जिसका इलाज कराने के बाद घर भेज दिया गया। इसी तरह से गोभा पुलिस चौकी के ओरगाई पुलिस के पास भी बाइक अनियंत्रित होकर पुल से टकरा गई, जिससे बाइक सवार दो युवक घायल हो गये हैं, जिनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचा दिया गया है।