Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Singrauli News: Instructions given to distribute the remaining food grains of this month within two days
समस्त आगनवाड़िया अपने निर्धारित समय पर खुले,अधिकारी आकस्मिक रूप से करे जॉचः-कलेक्टर
Singrauli News: सिंगरौली। सितम्बर माह मे जिन व्यक्तियो को खाद्यान अप्राप्त है उन्हे दो दिवस के भीतर शत प्रतिशत खाद्यान का वितरण किया जाये। साथ ही समस्त आगनवाड़ी केन्द्र अपने निर्धारित समय खुले तथा विभागीय अधिकारी समय समय पर इसकी जॉच किया जाना भी सुनिश्चित करे। उक्त आशय के निर्देश कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित समय सीमा बैठक के दौरान कलेक्टर चन्द्र शेखर शुक्ला के द्वारा संबंधित विभागीय अधिकारियो को दिया गया।
बैठक में कलेक्टर ने खाद्यान वितरण की समीक्षा करते हुयें जिला आपूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि सितम्बर माह का राशन अभी तक जिन हितग्राहियो को प्राप्त नही हुआ। दो दिवस के अंदर ऐसे समस्त हितग्राहियो को चिन्हित कर शत प्रतिशत राशन दिया जाना सुनिश्चित करे। साथ ही नियमिति तौर पर सभी राशन की दुकाने अपने निर्धारित समय तक खुली रहे इसकी लगातार मानीटरिंग भी करे। उन्होने निर्देश दिए कि खाद्यान प्राप्त करने के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या होने पर सम्पर्क करने हेतु हेल्पलाईन नम्बर 9752364028 तथा 9826878778 का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार भी कराये।
कलेक्टर ने सेवा पखवाड़ा अभियान की समीक्षा करते हुयें निर्देश दिए कि समस्त संबंधित विभाग अपने अपने कैलेन्डर अनुसार निर्धारित की गई गतिविधियो का आयोजन कर उनका अधिक से अधिक प्रचार प्रसार कराना सुनिश्चित करे। कलेक्टर ने कहा कि 23 सितम्बर को लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्स विभाग कृमिमुक्त दिवस के आयोजन एवं टीकाकरण, गर्भवाती महिलाओ की ई केवायसी से संबंधित गतिविधि आयोजित कर पालन प्रतिवेदन दे। साथ ही महिला बाल विकास विभाग को वोकल फार लोकल अंतर्गत स्थानीय उत्पादो, पौष्टिक खाद्य पदार्थो एवं स्व निर्मित स्वदेशी स्थानीय व्यजनो का प्रचार प्रसार कार्यक्रमो का आयोजन करने के निर्देश दिए। वही जन जाति कार्य विभाग स्कूल शिक्षा विभाग एवं उच्च शिक्षा विभाग को विकशित भारत थीम पर भाषण प्रतियोगिता राष्ट्रीय प्रतीको पर क्वीज तथा उर्जा संरक्षण पर संवाद कार्यक्रम आयोजित कराने के निर्देश दिए गए। कलेक्टर ने सभी उपखण्ड अधिकारियो को अपने अपने उपखण्डो में सेवा पखवाड़ा गतिविधियो का भी आयोजन कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने महिला वाल विकास विभाग की समीक्षा करते हुयें विभागीय अधिकारी को निर्देश दिए कि समस्त आगनवाड़ी केन्द्र अपने निर्धारित समय पर नियमित रूप से खुले तथा आगनवाड़ी कार्यकर्ता केन्द्रो में नियमिति रूप से उपस्थित रहे इसकी मानीटरिंग करे। गर्भवती धात्री महिलाओ को समय पर पोषण आहार का वितरण किया जाये तथा समय समय पर उनकी स्वास्थ्य जॉच कराना भी सुनिश्चित किया जाये। कलेक्टर छात्रावासो की बेहतर साफ सफाई कराने के साथ ही छात्रावासो मे रहने वाले छात्रो को मेनू के आधार पर गुणवत्तायुक्त भोजन उपलंब्ध कराने के निर्देश दिए।
कलेक्टर ने बैठक के दौरान सीएम हेल्प लाईन समाधान विंदु में तथा जन सुनवाई के लंबित आवेदन निराकरण कर समय सीमा में पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होने इस आशय के भी निर्देश दिए कि समस्त नस्तिया विभाग अपने ई फाईल के माध्यम से प्रस्तुत करना सुनिश्चित करे। तथा इसके संबंध में तसीलवार भी प्रशिक्षण आयोजित किया जाये। कलेक्टर ने बैठक के दौरान सभी जनपद पंचायतो के मुख्य कार्यपालन अधिकारियो को इस आशय को निर्देश दिए जन सुनवाई के दौरान इस आशय के आवेदन प्राप्त होते है कि समय पर जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र प्राप्त नही होते है इसके लिए अपने स्तर पर कार्यवाही कर समय पर प्रामण पत्र दिया जाना सुनिश्चित करे।
बैठक के दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी गजेन्द्र सिंह नागेश, एसडीएम सृजन बर्मा, राजेश शुक्ला, डिप्टी कलेक्टर माइकेल तिर्की, नदन तिवारी, सौरभ मिश्रा, नगर निगम आयुक्त सविता प्रधान सहित जिलाधिकारी उपस्थित रहे।