Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Singrauli News: NCL will set up 500 MW solar power plant: Sairam
समग्र विकास के प्रारूप तैयार करने के उद्देश्य से सिस आयोजित: सीएमडी
Singrauli News : एनसीएल अभी 50 मेगा वॉट का सोलर संयंत्र निगाही परियोजना में लगाया है। आगामी दिनों में इसे 300 मेगा वॉट किये जाने का लक्ष्य है। इस दिशा में कार्य चल रहा है। उक्त बातें एनसीएल ने आयोजित सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट के आयोजन के दौरान एनसीएल के सीएमडी बी साईराम ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुये बोल रहे थे।
उन्होंने आगे बताया कि कोयला व उससे संबंधित उद्योगों से परिपूर्ण है। विभिन्न इंडस्ट्रीयल सिंगरौली में कार्य करते हुए क्षेत्र के विकास में अपना योगदान दे रही है। सबका प्लान क्या है इसके लिए सिंगरौली इंडस्ट्रियल समिट का आयोजन किया गया कि सभी लोग एक साथ बैठकर आगे की प्लान करे। जिससे सही दिशा में सार्थक कार्य किया जा सके। जिससे सिंगरौली में विकास की संभावनाओं को तलाश किया जा सके। एक सझा सोच बने सीएसबी क्रियेटिंग शेयर वैलू में एक साथ सोच बने वैलू जो क्रियेट होती है। उसको अपने उद्योग एवं समाज के साथ कैसे साझा करने एक प्लेटफॉर्म पर लाया जाय। सबके लिए समग्र विकास के प्रारूप तैयार करने के लिए यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। चुनौतियों से ज्यादा अवसरो पर ध्यान केन्द्रित करेंगे। क्यो कि चुनौती से ज्यादा यहां पर अवसर है। किसी भी उद्योग के लिए ऊर्जा की आवश्यकता है। ऊर्जा के लिए एनसीएल एक मजबूत स्तम्भ रूप के खड़ा है। जितने भी कंपनिया आ रही है हम चाहेंगे की वे अपना आगे के प्लान साझा करे। हम लोग कैसे विकास कर सकते है उस पर विचार कर सकते है। पावर जनरेश के लिए कोयला की आवश्यकता है जो यहां पर है।
सौर्य ऊर्जा के लिए एनसीएल कार्य कर रही है। अभी एनसीएल 50 मेगा वॉट निगाही परियोजना में शुरू किया है। भविष्य में 500 मेगा वॉट सौर्य ऊर्जा से बिजली उत्पादन करने का लक्ष्य है। वही मीडियाकर्मियों के सवालों का जवाब देते हुये बताया कि एनसीएल स्वास्थ्य एवं शिक्षा के विकास के लिए कार्य कर रही है। एक महिने पूर्व चलित एंबुलेंस शुरू किया गया है। जिसका लोगों को काफी लाभ मिल रहा है। आंगनबाड़ी केन्द्र से अगले जनरेशन तैयार होता है। इसके विकास के लिए भी पहल किया जा रहा है।