Singrauli News: रहायसी मकान मे चल रहे स्कूल, न खेल मैदान, न बैठने की सुविधा, फिर भी विभाग ने दी मान
Singrauli News: पुलिस जनसुनवाई सीएसपी ने सुनी सभी फरियादियों की समस्या
Singrauli News: फर्जी दस्तावेज लगाकर कराया गया रजिस्ट्री, सासन पुलिस चौकी में अपराध दर्ज, विवेचना जा
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल में राजभाषा पखवाड़ा 2025 के
Singrauli News: एनटीपीसी विंध्याचल के क्षेत्रीय ज्ञानार्जन संस्थान में कर्मयोगी लार्ज स्केल जनसेवा क
Singrauli News: पार्षद अनिल वैश्य के द्वारा स्कूली बच्चो को किया गया बैग वितरण
Singrauli News: वार्ड 40 में ‘स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा’ के तहत सफाई अभियान सम्पन्न
Rajnath Singh discusses defence sector ties with Morocco Minister
Private defence firms poised to clock 18 pc revenue growth in 2025-26: Report
President Murmu extends Jewish New Year greetings to Jewish Community, Israel President Isaac Herzog
Singrauli News: Police seized 02 pickup vehicles along with 86 goats under the Animal Cruelty Act
Singrauli News: पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिवकुमार वर्मा पर्यवेक्षण में, नगर पुलिस अधीक्षक पी०एस०परस्ते मार्गदर्शन में थाना प्रभारी विन्ध्यनगर श्रीमती अर्चना द्विवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय एवं उनकी टीम द्वारा पशु क्रूरता अधिनियम के तहत 86 बकरियो सहित 02 पिकअप वाहनो को किया गया जप्त।
मिली जानकरी के अनुसार दिनांक 02-10-2024 को सूचना प्राप्त हुई कि दो पिकअप वाहनो में बकरा- बकरियों को ठूस-ठूस कर लोड़ कर नवानगर तरफ से जयंत तरफ आ रहे है, जिसे जंगल बैरियर के पास जयंत में रोककर दोनो पिकअप वाहनो को देखा गया तो पिकअप में ठूस-ठूसकर बकरी-बकरा भरे थे, व बकरिया काफी चिल्ला रही थी। पिकअप में भरे बकरियों की गिनती की गई, तो पिकअप वाहन क०यू०पी०-64बीटी-1395 में कुल-39 नग तथा पिकअप क० यू०पी०-64बीटी-8701 में 47 नग बकरा-बकरिया भरी हुई थी, जिसे देखकर लोगो के मन में काफी क्षोभ उत्पन्न हो रहा था। जो पशुक्रूरता अधिनियम के तहत दण्डनीय पाए जाने से मौके पर पिकअप वाहन क्र०-यू०पी०-64बीटी-1395 को मय 39 नग बकरी सहित चालक राजू बंसल पिता सियराम बंसल उम्र-28 वर्ष निवासी खुटेली थाना बहरी जिला सीधी म०प्र० हाल चिल्काडाढ बस्ती थाना शक्तिनगर जिला सोनभद्र उ०प्र० एवं पिकअप क्र० यू०पी०-64बीटी-8701 को 47 नग बकरी सहित चालक अफताब कुरैशी पिता अजमत कुरैशी उम्र 30 वर्ष निवासी अनपरा थाना अनपरा जिला सोनभद्र उ०प्र० के कब्जे से दोनो पिकअप वाहनो को एवं उसमें लोड 86 नग बकरियों को पृथक-पृथक जप्त किया जाकर चौकी वापस लाया, चौकी पर धारा 11(1) (घ) पशुक्रूरता अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी है।
सराहनीय भूमिका - चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, सउनि राजेश द्विवेदी, श्यामबिहारी द्विवेदी, सउनि रवि गोस्वामी, प्र०आर०-सतीश मिश्रा, सुनील मिश्रा, की सराहनीय भूमिका रही है।